हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में स्थित गांव छपकोली के श्री श्यामेश्वर महादेव मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने कृष्ण कन्हैया का तिलक किया. मंदिर में दूर-दूर से आए भक्तों ने प्रभु का आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट, नगर पंचायत बाबूगढ़ के चेयरमैन जगबीर सिंह गुर्जर आदि उपस्थित रहे.
मंदिर से निकली झांकियां आकर्षण का केंद्र रही है. देखने के लिए भक्तों की भीड़ जमा हो गई. भक्तों ने इस दौरान आस्था का परिचय देते हुए भजनों पर नृत्य किया. इस अवसर पर विशेष रुप से मंदिर को सजाया गया. सुरक्षा को देखते हुए पुलिस का कड़ा पहरा रहा.