हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने गुरुवार की शाम को आगामी त्यौहारों के चलते पैदल मार्ग निकाला। इस दौरान उनके साथ क्षेत्राधिकारी एस.एन. वैभव पांडेय, हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह व पुलिस बल मौजूद रहा। ये मार्च हापुड़ के अतरपुरा चौराहा, रेलवे रोड व अन्य इलाकों में निकाला गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल सड़कों पर उतरा। पुलिस अधीक्षक दीपर भूकर ने आगामी त्यौहारों के चलते कानून व्यवस्था का जायजा लिया।