हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): यहां मेरठ रोड पर स्थित पैट्रोल पम्प के सामने एक सौन्दर्य प्रसाधन बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई जिसमें लाखों रुपए का नुकसान होने की उम्मीद जताई जा रही है। दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हैं। फैक्ट्री मालिक राहुल बाठला हैं जो कुछ नहीं बता पा रहे हैं। (ehapurnews.com)
श्री लक्ष्मी फैशन (Mona Dream Gallery वाले) लाए हैं राखी पर खास ऑफर, 125 की राखियां खरीदने पर 50 रुपए का गिफ्ट FREE: संपर्क करें: 7817840559 (नई शिवपुरी, गत्ता फैक्ट्री के पास, हापुड़)

नील गगन लाए हैं कच्ची घानी सरसों तेल, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल:
