समाजसेवियो ने बाटे ठंड से बचाव के लिए गरीबों को गर्म शाल
– शिफा नईम सेवा ट्रस्ट के लोगो व समाजसेवियो ने बाटे ठंड से बचाव के लिए गर्म शाल
– लोगो ने दिया आर्थिवाद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड स्थित ग्राम चमरी के शिफा नईम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष कलवा हाजी ने बताया कि ठंड से बचाव के लिए बुजुर्ग महिलाओं को गर्म शाल दान कर सेवा भाव निभाने का काम पिछले पांच सालों से संगठन करता आ रहा है। इस वर्ष भी ट्रस्ट द्वारा गरीबो की सेवा करके सम्मानित पदाधिकारियों द्वारा शाल देकर लोगों से ठंड से बचाने की अपील की और समाज के लोगो से आपस मे मिल लोगो को आपस में धार्मिक व्यवहार लेकर चलना चाहिए। सभी दलों का सम्मान करना चाहिए।
ट्रस्ट की संरक्षिका हुसनेदा अल्वी ने कहा कि सेवा से मन का भाव अच्छा हो जाता है। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष कलवा हाजी उपाध्यक्ष शहानवाज अल्वी. समाजसेवी विकास दयाल , डा0सतेंद्र कुमार, नौशाद अली, नफीस अल्वी पत्रकही आ बजरुद्दीन अल्वी कालु अल्वी, नीरज आजाद, इमराना, अफसाना , अजय , शोभित इत्यादी मौजूद रहे।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457