सांप ने एक और महिला को डसा,पीड़ित की संख्या हुई छह
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के थाना बहादुरगढ के गांव सदरपुर में सांप के काटने का सिलसिला जारी है और अब यह संख्या छह हो गई है।एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत हो चुकी है।वन विभाग सांप को खोजने में निकम्मा साबित हो रहा है।
बात शुक्रवार की शाम की है जब ग्रामीण महिला उमेश देवी पत्नी अजब सिंह घेर में पशुओं को चारा डाल रही थी कि अचानक उसकी चीख निकल गई।महिला की चीख पुकार सुने लोग दौड पड़े।महिला ने बताया कि उसे सांप ने काट लिया है।महिला को तुरन्त अस्पताल भेजा गया।उमेश, सांप के डसने से मरी महिला पूनम की जेठानी है।पूनम के दो बच्चे भी सांप के काटने से मौत का शिकार हो चुके है।
वन विभाग निकम्मा हुआ साबित-
वन विभाग की टीम गांव में डेरा डाले है और सांप पकडने के लिए हर हथकंडा अपना रही है फिर भी सांप नही पकडा गया।सपेरों ने भी खूब बीन बजाई है अभी तक तो सारे प्रयास निष्फल साबित हुए।ग्रामीण भय व दहशत के साये में जी रहे है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601