हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अन्य मंडियों की भांति हापुड़ मंडी में भी गेहूं के भाव टूटने का क्रम सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार को हापुड़ मंडी में गेहूं का भाव 2027-2080 रुपए तथा आटा मिल पहुंच गेहूं का भाव 2130-2140 रुपए प्रति क्विंटल बोला गया. हापुड़ मंडी में गेहूं का दाम अभी भी सरकारी समर्थन मूल्य 2015 रुपए से ऊंचा चल रहा है। गेहूं निर्यात पर लगे प्रतिबंध से किसान नाराज दिखाई प़ड़ता है। अभी भी गेहूं का ऊंचा होने से सरकारी खरीद लक्ष्य पूरा होना टेढ़ी खीर दिखाई पड़ रहा है।
हापुड़ मंडी में यह अफवाह जोरों पर है कि सरकारी गेहूं खरीद लक्ष्य पूरा करने के लिए जिला प्रशासन छापा मार कार्रवाई कर सकता है जिससे स्टाकिस्ट घबराया हुआ है और वह बिचौलियों के माध्यम से आटा मिलों को गेहूं बेच रहा है। किसान ने गेहूं रोक लिया है औऱ वह जरुरत के अनुसार ही मंडी में गेहूं ला रहा है।
जनपद हापुड़ गेहूं के खपत की सबसे बड़ी मंडी बना है। एक-एक आटा मिल 3-4 हजार बोरी गेहूं रोजाना खपता है जिसकी आपूर्ति आटा मिल बिचौलियों के माध्यम से पूरी की जाती है। बिचौलिए खपत वाली यूनिटों पर सीधे गेहूं भेज देते है। हापुड़ में देशी गेहूं का आटा 26 रुपए किलों तथा एमपी गेहूं का आटा 35 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।
सभी दवाइयों पर 20% की छूट : 7817982711
