हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पुष्पावती पूठ में शुक्रवार की दोपहर लगी भयंकर आग ने छह घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान मकानों में रखा सामान और एक बाइक जलकर राख हो गई। जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि कोई जानहानि इस दौरान नहीं हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव पुष्पावती पूठ में शुक्रवार को किन्हीं कारणों से आग लग गई जिसकी चपेट में छह घर जलकर राख हो गए। हालांकि आठ से दस घर आग लगने के कारण प्रभावित हो गए। जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची जिसने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। घरों में रखा सामान तथा बाइक भी आग की भेंट चढ़ गई। राहत की बात यह रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
एक फोन पर कराएं दुकान, स्कूल का इंश्योरेंस: 9756129288