
महाकुंभ के लिए जनपद हापुड़ से छह बसें रवाना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रयागराज में महाकुंभ को देखते हुए हापुड़ व गढ़ डिपो से सोमवार को कुल छह बसें रवाना हुई। जयकारों के साथ बस हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर से प्रयागराज के लिए रवाना हुई। हापुड़ डिपो से दो बसों का संचालन शुरू किया गया है। वहीं गढ़ डिपो से चार बसों का प्रथम दिन संचालन किया गया। जैसे-जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ती जाएगी। उसी हिसाब से बसों का संचालन भी बढ़ा दिया जाएगा। इसके बाद यदि किसी गांव से 54 सवारी मिलती है तो बस को सीधे उसी गांव में भेज दिया जाएगा।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
