NCERT की नकली किताबें छापने वाले छह गिरफ्तार, 27 लाख की किताबें बरामद

0
1121






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ नगर पुलिस ने शनिवार को एक बड़ा खुलासा करते हुए एनसीईआरटी की डुप्लीकेट किताबें छापने के आरोप में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह गौरखधंधा धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया में खरबंदा प्रोपर्टी डीलर द्वारा किराए पर दिए गए एक फैक्ट्री में चल रहा था। पुलिस ने इस दौरान 27 लाख रुपए की किताबें, एक स्कॉर्पियो कार आदि सामान बरामद किया है। पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि आखिर इन किताबों की सप्लाई कहां-कहां होती थी? क्या हापुड़ में भी बुकसेलर इन किताबों को खरीदते थे? इसका भी पता लगाने में पुलिस जुटी है।

27 लाख की किताबें बरामद:

हापुड़ पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया की हापुड़ कोतवाली पुलिस ने ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो कि एनसीईआरटी का नकली किताबे बनाकर बेच रहा था। पुलिस ने इस संबंध में छह शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से करीब 27 लाख रुपये की 20,925 NCERT की कूटरचित पुस्तकें, किताब छापने की 15 डाई, प्रिटिंग मशीन में प्रयोग होने वाली रंगीन स्याही के 03 डिब्बे व एक स्कार्पियो कार बरामद की गई है।

गिरफ्तार किए गए छह आरोपी:

सिराज पुत्र मेहराज निवासी श्यामनगर मेरठ, देवेंद्र सिंह पुत्र जयपाल सिंह प्रजापति निवासी प्रीत विहार मेरठ, इरफान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी श्यामनगर मेरठ, अर्जन पुत्र निरंकार निवासी किठोर मेरठ, पवन सैनी पुत्र महेंद्र सैनी निवासी ब्रह्मपुरी मेरठ तथा मिलन पुत्र संजय त्यागी निवासी खरखौदा मेरठ को गिरफ्तार किया है।

सब्जियों की गाड़ी बुलाएं और जो चाहें वो चुने, अभी कॉल/Whatsapp करें: 8650607033





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here