सीतापुर पत्रकार हत्याकांड: हापुड़ के पत्रकारों में रोष, डीएम व एसपी को सौंपा ज्ञापन

0
194






सीतापुर पत्रकार हत्याकांड: हापुड़ के पत्रकारों में रोष, डीएम व एसपी को सौंपा ज्ञापन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पत्रकार की सरेराह गोली मारकर हत्या करने से पत्रकारों में रोष व्याप्त है। सोमवार को हापुड़ के पत्रकार एकत्र हुए और उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक हापुड़ कुंवर ज्ञानंज्य सिंह को दिया और उन्होंने पत्रकार के परिजनों को दो करोड़ रुपए के मुआवजे, हत्यारे को गिरफ्तार करने, पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की। साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की भी मांग उठाई।

आपको बता दें कि सीतापुर के महोली तहसील के संवाददाता राघवेंद्र वाजपेई की बदमाशों ने शनिवार को सरे राह गोली मार कर हत्या कर दी थी। बाइक सवार राघवेंद्र को शाम 4:00 सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर हाईवे के हेमपुर ओवरब्रिज पर रास्ते पर रोक कर उन्हें गोलियों से भूना था। इस वारदात से पत्रकारों में नाराजगी है जिन्होंने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ पत्रकार के परिजनों को मुआवजा, सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की है। इस संबंध में हापुड़ के पत्रकारों ने एक ज्ञापन डीएम व एसपी को सौंपा। इस दौरान पत्रकार संजय कश्यप, शक्ति सिसोदिया, चरणजीत, राजेंद्र सिंह, नवीन गौतम, आलम, पंकज, अदनान, ओम दत्त शर्मा,  दीपक कश्यप आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here