रक्षाबंधन पर बहनें कर सकेंगी रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा

0
162







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रक्षाबंधन पर बहनों को रोडवेज में मुफ्त यात्रा का तोहफा मिला है। परिवहन निगम ने 18 अगस्त की रात 12:00 बजे से 19 अगस्त की रात 12:00 बजे तक बहनों को यह सुविधा दी है। अपने भाइयों को राखी बांधने वाली बहनों के आवागमन के लिए 40 अतिरिक्त बसों के संचालन का फैसला भी हापुड़ डिपो ने लिया है। हापुड़ डिपो से बरेली, लखनऊ, सीतापुर, मुरादाबाद, नोएडा, दिल्ली, किठोर सहित विभिन्न मार्गों पर 130 रोडवेज बसों का संचालन होता है। रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए जाती हैं। बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। वहीं दूसरे जिले में रहने वाले लोग भी इस पर अपने घर लौटते हैं। रक्षाबंधन को देखते हुए रोडवेज डिपो ने सभी बहनों के लिए 24 घंटे निशुल्क की यात्रा की सौगात दी है। यात्रियों को परेशानी ना हो ऐसे में बसों के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे। हर 15 मिनट में बसों का संचालन होगा।

S.S.V. (PG) COLLEGE, HAPUR || ADMISSION OPEN 2024-25: 9557707327

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586