
बहनों की मौत का मामला: पीएम रिपोर्ट में नहीं हो सका मौत का कारण स्पष्ट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना सीएचसी से गौतम बुद्ध नगर के ऊंचा अमीरपुर गांव निवासी दो बहनों का उपचार चल रहा था। दोनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। 7 अगस्त को शिवांगी और 8 अगस्त को साक्षी की मौत हुई थी। शिवांगी का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। जिसके बाद साक्षी का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का राज नहीं खुल सका है। पुलिस ने बिसरा को सुरक्षित रख लिया है। परिजनों ने धौलाना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम धौलाना को शिकायत पत्र भेजा है।
ज्ञात हो कि गांव ऊंचा अमीरपुर निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ लक्की की दो बेटियों 9 वर्षीय शिवांगी और 5 वर्षीय साक्षी का उपचार धौलाना सीएचसी से चल रहा था जिनकी तबीयत बिगड़ने के कारण मौत हो गई थी। 7 अगस्त को शिवांगी तो 8 अगस्त को साक्षी ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने साक्षी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था जिसमें मौत के कारण का पता नहीं चल सका है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365



























