हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र में स्थित एक इंटर कॉलेज की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि तीन लोग एक युवक की पिटाई कर रहे हैं। वीडियो से ऐसा प्रतीत होता है कि छात्र को शिक्षक पीट रहे हैं। जब छात्र थाने जाने की बात कहता है तो उसके शिक्षक आग बबूला हो जाते हैं और तीनों ही पीटना शुरू करते हैं। आसपास मौजूद लोगों ने मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जनपद हापुड़ में गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ जिसमे शिक्षक छात्र की पिटाई कर रहे थे। इसी बीच एक शिक्षक अन्य शिक्षकों को समझाने का प्रयास करता है लेकिन जैसे ही छात्र थाने जाने की बात कहता है तो वह भी गुस्सा होकर छात्र पर थप्पड़ बरसाने लगता है।
सोलर पैनल लगवाना हुआ सस्ता, सब्सिडी व लोन की सुविधा का उठाएं लाभ: 7011060034




























