सिंभावली: अलग-अलग हादसों में दो की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के पुराने हाईवे पर बड़े बिजली घर के सामने सोमवार की सुबह भैंसा-बुग्गी और मोपेड की आमने-सामने की टक्कर में बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव ठेरा निवासी 50 वर्षीय कमरुद्दीन की मौत हो गई। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के गमगीन माहौल में मृतक को सुपुर्द ए खाक कर दिया।
गांव वहापुर ठेरा निवासी कमरुद्दीन लकड़ी के ठेकेदार थे जो सोमवार की सुबह किसी काम से मोपेड पर सवार होकर सिंभावली गए थे। जैसे ही वह संभावली क्षेत्र के पुराने हाईवे पर बिजली घर के पास पहुंचे तो मोपेड के सामने अचानक भैंसा-बुग्गी आ गई जिसे किसान नियंत्रित नहीं कर सका जिस कारण मोपेड और भैंसा-बग्गी आपस में टकरा गए। हादसे में कमरुद्दीन की मौके पर मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेते हुए परिजनों को अवगत कराया। बिना किसी कार्रवाई के शव को सुपुर्द के ख़ाक कर दिया।
जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर में 30 वर्षीय किसान सुरेश अपने खेतों पर फसल की रखवाली करने के लिए जा रहा था। गांव से बाहर निकलते ही सुरेश सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान तेज वाहन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। परिजनों ने पंचनामा भरने के बाद सुपुर्द ए खाक कर दिया।
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483