शुक्रवार कल बंद हो जाएगी सिंभावली शुगर मिल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली में स्थित सिंभावली शुगर मिल 28 मार्च यानी शुक्रवार को बंद हो जाएगी। गन्ने की कमी के कारण पेराई सत्र पर सीधा-सीधा असर पड़ रहा है। मार्च के अंतिम सप्ताह में ही शुगर मिल नौ केन की स्थिति में पहुंचे लगी है। मिल की ओर से अंतिम नोटिस चस्पा करते हुए 28 मार्च को शुगर मिल की पेराई सत्र बंद करने की बात कही गई है लेकिन गन्ना विभाग ने क्षेत्र में नो केन तक पेराई सत्र चालू रहने का दावा किया है। बता दे की शुगर मिल का पेराई सत्र नवंबर के महीने में शुरू हुआ था।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483

