सिंभावली शुगर मिल ने एक हफ्ते का किया भुगतान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सोमवार को चीनी मिल ने गन्ना किसानों का एक सप्ताह का भुगतान भेज दिया है। गन्ना समिति सचिव राकेश पटेल ने बताया कि चीनी मिल ने किसानों का एक सप्ताह का भुगतान सोमवार को भेज दिया है। पेराई सत्र 2024-25 के 16 से 23 दिसंबर तक का भुगतान आया है। कर्मचारियों के धरने से गन्ना भुगतान की प्रक्रिया प्रभावित हुई है। मिल प्रबंधन से गन्ना भुगतान में ओर तेजी लाने के लिए पत्राचार किया है।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706
