हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली शुगर मिल पर किसानों का करीब 305 करोड़ रुपए बकाया है चीनी मिल का पेराई सत्र 2024-25 समाप्त हुए लगभग दो महीने हो चुके हैं लेकिन गन्ना किसानों को अभी तक भुगतान नहीं मिल सका है जिसकी वजह से किसान बेहद परेशान है जो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।
सिंभावली शुगर मिल का 2024-25 पेराई सत्र चार नवंबर से 28 मार्च तक चला जिसमें किसानों से 114.30 लाख कुंतल गन्ना खरीदा गया। कुल भुगतान 416 करोड़ होना था जबकि किसानों को अभी तक केवल 112 करोड रुपए ही प्राप्त हुए हैं। 305 करोड़ का भुगतान न होने से वह बेहद परेशान हैं।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)
