सिंभावली पुलिस ने की बस सीज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस ने एक बस को सीज कर दिया। चालक व परिचालक पर शांति भंग में कार्रवाई करते हुए उनका चालान किया है और हिदायत दी है कि भविष्य में इस तरह की हरकत कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
दरअसल प्राइवेट बस के चालक और परिचालक ने सवारी के साथ अभद्रता की। बस के दस्तावेज भी अधूरे पाए गए। पुलिस ने बस को सीज कर दिया। बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपेड़ा के सुभाष और परिचालक रझेटी के मोमीन पर शांत भंग में कार्रवाई की है।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)
