हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र में फुलडहरा ड्रेन पर 12 लाख से पुलिया का निर्माण कराया गया है जिसका विधायक हरेंद्र तेवतिया ने लोकार्पण किया। 12 लाख से पुलिया का निर्माण हुआ है जिससे क्षेत्र वासियों को राहत मिलेगी। 4 साल पहले गांव बक्सर के हनुमान मंदिर वाले मार्ग की पुलिया ओवरलोड ट्रक के कारण टूट गई थी। इससे बक्सर समेत आसपास के कई गांव के हजारों ग्रामीण परेशान थे। सिंचाई विभाग द्वारा 12 लाख 53000 रुपए की लागत से टूटी पुलिया का पुनर्निर्माण कर दिया गया है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
