हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव सैना में वर्तमान प्रधान तथा पूर्व प्रधान में किसी बात को लेकर हुए विवाद में जमकर पत्थराव हुआ। पथराव की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची। सिंभावली के साथ-साथ बाबूगढ़ थाने की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची और हालातों को संभाला। हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि मामला प्रधान तथा पूर्व प्रधान के बीच का है। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुछ लोगों को निरुद्ध किया गया है।
मामला सोमवार का बताया जा रहा है जब दो पक्षों में हुए विवाद में जमकर पथराव हुआ और मार पिटाई भी हुई। इस दौरान ग्राम वासियों में हड़कंप मच गया, दहशत की स्थिति बनी हुई है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
