सिंभावली: कुकर्म का प्रयास करने व मारपीट के मामले में चार पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस ने मानसिक रूप से कमजोर युवक से ईंख के खेत में कुकर्म का प्रयास और घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सिंभावली कस्बे के रहने वाले व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका भाई मानसिक रूप से कमजोर है।
मामला बुधवार की रात का है जब करीब 10:00 बजे कॉलोनी के ही युवक ने खेत में ले जाकर कुकर्म का प्रयास किया। किसी तरह पीड़ित छूट कर भाग आया और परिजनों को मामले से अवगत कराया। आरोपी तौसीफ उसके स्वजन चांद, इमरोज़ और अज्ञात व्यक्ति के साथ घर में घुस गए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर कील से पीड़ित को लहूलुहान कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244
