
सिंभावली: सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कामगार की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र में पुराने हाईवे पर डिग्री कॉलेज के सामने सोमवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कामगार की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। साथ ही परिजनों को मामले से अवगत कराया जिससे परिवार में मातम छाया है।
30 वर्षीय नरेंद्र उर्फ मोंटी पुत्र समरजीत सड़क पार कर रहा था। तभी हापुड़ की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068

























