
सिंभावली: घर में घुसकर मां-बेटी पर हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सिंभावली: एक गांव में मां-बेटी पर घर में घुसकर हमला किया गया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपितों ने न केवल मारपीट की, बल्कि छेड़छाड़ और कपड़े फाड़ने का भी कार्य किया। न्यायालय के आदेश पर सभी आरोपितों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। 18 अगस्त की सुबह दस बजे जब पीड़िता अपने परिवार संग घर में थी, तभी नरेंद्र, परविंदर, त्रिशला व राजकुमारी लाठी-डंडे लेकर घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर मां-बेटी के साथ मारपीट की थी।
रेडवुड क्लॉथिंग पर लगी है स्टॉक क्लीयरेंस सेल: 9690080808
























