
सिंभावली: ग्राम समाज की भूमि कब्जाने के मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव फरीदपुर सिंभावली में ग्राम समाज की भूमि पर चार दिवारी कर अवैध निर्माण करने के आरोप में लेखपाल ने मुकदमा दर्ज कराया है। तहसील में तैनात लेखपाल योगेंद्र कुमार ने बताया कि फरीदपुर सिंभावली गांव में खसरा संख्या 205 मी. की 1.4810 हेक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेखों में ग्राम समाज की सार्वजनिक संपत्ति (बंजर) के रूप में दर्ज है
लगभग 400 वर्ग मीटर भूमि पर सोनू और अंकुर चार दिवारी कर अवैध निर्माण कर रहे थे। एक ग्रामीण ने तहसील प्रशासन को सूचना दी जिसके बाद लेखपाल योगेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
99 स्टोर मिनी मॉल से खरीदें 399/- रूपए में लिबर्टी शूज: 8191820867
























