सिंभावली: यात्रियों से भरी बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 13 यात्री घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर गुरुवार की सुबह हुए सड़क हादसे में यात्रियों से भरी बस हाईवे पर पलट गई। इस दौरान चीख पुकार मच गई। महिलाओं समेत करीब 13 यात्री सड़क हादसे के दौरान घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर सिंभावली पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बस को हाईवे से हटाया जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ।
जानकारी के अनुसार एक बस लुधियाना से लखनऊ जा रही थी। जैसे ही बस सिंभावली थाना क्षेत्र के पुराने हाईवे पर सिंभावली थाने के समीप पहुंची तो चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस दौरान बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। यात्री बस में यहां-वहां गिर गए। कुल 13 यात्री सड़क हादसे में घायल हो गए जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकालकर एंबुलेंस व राहगीरों की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही क्षतिग्रस्त बस को भी सीधा कराकर कब्जे में लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों का उपचार जारी है।
जीपीएस की मदद से दिल्ली से चोरी हुई गाड़ी पकड़ी, आप भी लगवाएं जीपीएस ट्रैकर: 8126293996


