सिंभावली शुगर मिल 50 करोड़, बृजनाथपुर शुगर मिल हर महीने 20 करोड़ का करेगी भुगतान

    0
    296









    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सिंभावली और बृजनाथपुर शुगर मिल द्वारा समय पर गन्ने के बकाए का भुगतान न किए जाने पर किसान इकट्ठा होकर जिला मुख्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही मुआवजा दिलाने की मांग की। किसानों की बात को सुनकर डीएम ने तुरंत गन्ना अधिकारी निधि गुप्ता और दोनों शुगर मिलों के अधिकारियों को भी तलब कर लिया जिन्हें समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए।
    इस दौरान सिंभावली शुगर मिल ने 50 करोड़ तथा बृजनाथपुर शुगर मिल ने 20 करोड़ का भुगतान हर महीने करने का वादा किया। बताते चलें कि नया सत्र अंतिम दौर में है। ऐसे में सिंभावली शुगर मिल पर करीब 348 करोड़ और बृजनाथ शुगर मिल पर करीब 136 करोड रुपए बकाया है।

    दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103





    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here