
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली और बृजनाथपुर शुगर मिल ने किसानों का 7.2 करोड़ का भुगतान किया है। सिंभावली शुगर मिल ने 5.06 करोड़ और बृजनाथपुर शुगर मिल ने 2.16 करोड़ का भुगतान किसानों को किया है जो जल्द ही किसानों के खाते में पहुंचेगी। हालांकि अभी नए सत्र का भुगतान शुरू नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि पिछले पेराई सत्र के बकाया में से 7.22 करोड़ का भुगतान दोनों शुगर मिलों द्वारा किया गया है जो जल्द किसानों के खाते में पहुंचेगी लेकिन किसानों का कहना है कि देरी से उनका भुगतान किया जा रहा है और इसका ब्याज भी उन्हें नहीं मिल रहा। शीघ्र से शीघ्र उनका भुगतान ब्याज के साथ किया जाए।
99 स्टोर मिनी मॉल से खरीदें 399/- रूपए में लिबर्टी शूज: 8191820867




























