हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में सिखेड़ा औरंगाबाद संपर्क मार्ग का निर्माण कराने की तैयारी है। 24.30 करोड़ रुपए की लागत से सिखेड़ा औरंगाबाद संपर्क मार्ग बनेगा जिससे सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी।
जनपद हापुड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित सिखेड़ा से औरंगाबाद संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कराया जाएगा। करीब 16 किलोमीटर लंबे मार्ग का चौड़ीकरण 24.30 करोड़ रुपए की लागत से कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने 4.86 करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त कर दी है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
