गंगा एक्सप्रेसवे व दिल्ली लखनऊ हाईवे किनारे बनेगा औद्योगिक गलियारा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे और दिल्ली लखनऊ हाईवे के किनारे औद्योगिक गलियारा बनाने की तैयारी है। ऐसे में शासन ने जमीन मांगी है जिसके बाद जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
शासन ने सर्वे करने के बाद सिंभावली में सिखेड़ा के पास गंगा एक्सप्रेसवे दिल्ली लखनऊ हाईवे के किनारे औद्योगिक गलियारा बनाने का फैसला लिया है। इसकी तैयारी शुरू कर दी है। शासन ने तहसील प्रशासन से 200 हेक्टेयर जमीन का प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214
