सिख संगत ने निकाली प्रभात फेरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कार्तिक माह की पूर्णिमा के उपलक्ष्य में रविवार को हापुड़ में सिख समाज का गुरु पर्व शुरु हो गया और कार्तिक पूर्णिमा तक रोजाना प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
हापुड़ के अतरपुरा चौपला पर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुकलधीधर सिंह सभा से रविवार को सिख संगत द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी गढ़ चुंगी, पन्नापुरी, भगवानपुरी आदि मौहल्लों से निकली। संकीर्तन के साथ निकाली गई प्रभात फेरी का स्थान-स्थान पर स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया गया। प्रभात फेरी के समापन दिवस 15 को अटूट लंगर का आयोजन किया गया है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181