
सिख समाज ने निकाली प्रभात फेरी
हापुड,सीमन (ehapurnews.com):श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश गुरु पर्व जो 5 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा को है पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शुक्रवार की सवेरे 4 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला हापुड से उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के नेतृत्व में सातवीं प्रभात फेरी प्रारम्भ हुई। सातवीं प्रभातफेरी गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला से मोहल्ला दशमेश नगर मेरठ रोड हापुड़ में सभी गुरु नानक नाम लेने वाली सिख संगत के घरों में गई। सभी के परिवारों की सुख शांति के लिए परम पिता परमात्मा वाहेगुरु जी से अरदास की गई। काफी गिनती में सिख संगत ने प्रभात फेरी में हिस्सा लिया। सभी सिख संगत जिसमें माताएं बहने गुरबाणी के शब्द गायन एवं वाहेगुरु का जाप करती चल रही थी। इस प्रभात फेरी का समापन गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला में संपन्न हुई समाप्ति के बाद चाय मिष्ठान दूध का प्रसाद वितरण किया गया।
इस मौके पर मोहल्ला निवासी सरदार छबीर सिंह, प्रदीप सिंह, कंवलजीत सिंह, समरजीत सिंह, राजेंद्र सिंह ने प्रभात फेरी का जोरदार स्वागत किया।
























