
फुटवियर की दो दुकानों पर एसआईबी ने किया सर्वे
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित फुटवियर की दो दुकानों पर गाजियाबाद से जीएसटी की एस आई बी की टीम ने सर्वे किया। टीम ने जाते ही दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया। टीम की जांच देर रात तक जारी रही। टीम ने श्रीनाथ ट्रेडर्स और गुरु मेहर ट्रेडर्स पर पहुंच कर जांच की।
एस आई बी के संयुक्त आयुक्त अजय प्रताप सिंह ने बताया कि राज्य कर विभाग के खंड-2 में पंजीकृत श्रीनाथ ट्रेडर्स और गुरु मेहर ट्रेडर्स के खिलाफ आइजीआरएस पोर्टल पर कर चोरी और बिलिंग में अनियमितता की शिकायत मिली थी। ग्राहकों का आरोप था कि ऑनलाइन भुगतान करने के बावजूद दुकानों से बिल नहीं प्राप्त कर पा रहे थे जिसके बाद टीम सर्वे के लिए पहुंची।
इस संबंध में टीम गठित की गई जिसमें उपयुक्त विमल कुमार दुबे, सहायक आयुक्त विपिन कुमार शुक्ला, सीटीओ सतीश तिवारी और आलोक राय मंगलवार को हापुड़ पहुंचे जहां उन्होंने दो दुकानों पर पहुंच कर सर्वे किया। खरीद-बिक्री के रिकॉर्ड, स्टॉक विवरण, बिलिंग सिस्टम, जीएसटी रिटर्न की विस्तृत जांच की।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365

























