हापुड़ में निकाली गई श्याम बाबा की निशान यात्रा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लखदातार मित्र मंडल हापुड़ की अगुवाई में रविवार की सुबह दित्तीय वार्षिक श्री श्याम महोत्सव धूमधाम से शुरु हुआ और निशान यात्रा निकाली गई। श्री श्याम बाबा के भक्त बड़ी तादाद में भगवा पताकायें लेकर मंडी पाटिया के खाटू श्याम मंदिर पर एकत्र हुए बैंड बाजों के साथ खाटू श्याम बाबा का उद्घोष करते हुए श्रद्धालुजन आगे ही बढ़ते जा रहे थे।
मंडल की अगुवाई में निकाली गई भव्य निशान यात्रा खाटू श्याम मंदिर से प्रारंभ होकर चंडी रोड होते हुए स्वर्ग आश्रम रोड पर पहुंच कर समारोह स्थल पर विश्राम किया। जहां भक्तों ने पताकायें स्थापित कर दीं।