सरस्वती शिशु मंदिर में शुभ आशीष कार्यक्रम आयोजित

0
444






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुवार को कक्षा पंचम के छात्रों का शुभ आशीष कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य उत्कर्ष सिंघल, विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरपाल सिंह, सरस्वती बाल मंदिर के प्रधानाचार्य सुनील कुमार शरर्मा, माधव कॉलेज के प्रधानाचार्य मुनेश शर्मा तथा सरस्वती शिशु मंदिर कोठी गेट के प्रधानाचार्य श्रीपाल उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कक्षा चतुर्थ एवं पंचम के छात्रों ने आकर्षक एवं मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी को भावविभोर कर दिया। “कभी अलविदा ना कहना गीत” ने हाल में बैठे सभी को प्रफुल्लित कर दिया।
सुनील कुमार शर्मा एवं मुनेश शर्मा, उत्कर्ष सिंघल ने शिशुओं को आशीर्वचन में कहा कि सभी शिशु अपने प्रगति के रास्ते पर चलकर अपने विद्यालय तथा परिवार का नाम रोशन करेंगे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरपाल सिंह ने सभी शिशुओं को आशीष प्रदान किया तथा अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी आचार्यों का सहयोग रहा।

चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here