
हवन यज्ञ व भंडारे के साथ श्रीमद्भागवत कथा सम्पन्न
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सनातन हिन्दू वाहिनी के तत्वाधान में श्री जी गौशाला धीरखेड़ा हापुड़ में 12 नवम्बर से चल रहे श्रीमद भागवत कथा का समापन 19 नवम्बर को हवन यज्ञ व भंडारा के साथ हुआ। इस अवसर पर संगठन के 10वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य कार्यक्रम में भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के अध्यक्ष ज्योतिर्विद पंडित के0 सी0 पाण्डेय, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता का विशेष अतिथि के रूप में स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कई संतो के साथ अनेक जिलों से आए हुए पदाधिकारीयों ने भाग लिया। सभी ने हवन में सर्व कल्याण हेतू मंत्रो से आहुति दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पंडित के0 सी0 पाण्डेय ने कहा कि सनातनीयों के द्वारा इस तरह के धार्मिक आयोजन से नैतिकता एवं राष्ट्रवाद के साथ एकता की भावना जागृत होती है। वर्तमान में धर्मयुक्त राजनीति का बढ़ता आधार हिन्दुओं के जागरूकता का परिणाम है जिसे और अधिक समर्पण के साथ आगे बढ़ाना है जिससे सनातनियों का उद्देश्य प्राप्त हो सके।
उन्होंने सनातन हिन्दू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष औघड़ संजय नाथ द्वारा सनातन के लिए किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए वार्षिकोत्सव पर श्रीमद भागवत कथा व सफल भव्य कार्यक्रम के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में सनातन हिन्दू वाहिनी के प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरव शर्मा ने कहा सभी युवाओं को एकजुट होकर सनातन संस्कृति के लिए काम करना चाहिए। संगठन में शक्ति होती है। अतः हम सभी को संगठन को जोड़ने के साथ-साथ समर्पण की भावना के साथ संगठन व सनातन संस्कृति लिए निरंतर कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय, महामंत्री अनिशा सोनी पाण्डेय, समन्वयक पंडित अजय पाण्डेय को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
कथा संयोजक भीमसेन सत्येंद्र वर्मा शशांक मिश्रा रहे। इस अवसर पर कथा संयोजक भीम सिंह,सनातन हिन्दू वाहिनी प्रदेश मिडिया प्रभारी सौरभ शर्मा, सत्येंद्र वर्मा, शशांक मिश्रा, जुगल किशोर श्रीवास्तव, भावना श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता, बबीता चौधरी, आशुतोष गोयल, सत्य प्रकाश, जैव विकास सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर




























