Wednesday, April 2, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़भक्तिरस में डूबा हापुड का श्रीहर मिलाप वैष्णो देवी मंदिर

भक्तिरस में डूबा हापुड का श्रीहर मिलाप वैष्णो देवी मंदिर









भक्तिरस में डूबा हापुड का श्रीहर मिलाप वैष्णो देवी मंदिर
हापुड सीमन (ehapurnews.com):
श्रीहर मिलाप वैष्णो देवी मंदिर हापुड का 52वां वार्षिक उत्सव शनिवार को श्री श्री 108 श्री मदन मोहन हर मिलाप जी महाराज जी के अध्यक्षता में बड़े धूमधाम के साथ भजन, संध्या व भंडारे के साथ संपन्न हुआ।
वृंदावन के भजन गायक कामेश्वर कृषक ने लाडली अद्भुत नजारा तेरे बरसाने में है जैसे भजन गुरु भक्ति और राधा रानी के भजन सुना कर सबको भाव बिभोर कर दिया। मिशन के प्रचारकऔर मंच संचालक प्रवीण सेठी व मेरठ से रितिका विक्की ने संकीर्तन करके सबको खूब नचाया, पूरा पंडाल गुरु भक्ति में मगन हो गया। संतो ने प्रवचन करके सब को निहाल कर दिया ।मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया प्रवीण सेठी ने हम हाथ उठा कर कहते हैं हम हो गए सतगुरु प्यारे के जिसको गुरु से प्यार वह जरूर नाचेगा जैसे भजन गाकर सबको पूरे पंडाल को गुरु भक्ति में निहाल कर दिया श्री हर मिलाप महिला मंडल द्वारा गुरु गाथाऔर रामायण ज़ी के पाठ का भोग डाला गया। विधायक विजय पाल आढ़ती सभासद मोनू बजरंगी ने महाराज ज़ी का आशीर्वाद लिया। हर मिलाप मिशन के प्रचारक प्रवीण सेठी ने बताया श्री हर मिलाप मिशन का 52 वां वार्षिक उत्सव श्री श्री 108 श्री मदन मोहन हर मिलाप जी महाराज जी के अध्यक्षता में 28 मार्च से 29मार्च तक बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें बुलंदशहर सियाना खुर्जा दिल्ली अंबाला पानीपत करनाल अलवर राजस्थान हरियाणा उत्तराखंड मेरठ के गुरु भाइयों ने पहुंचकर गुरु महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके उपरांत विशाल भंडारा आयोजित किया गया ।इस अवसर पर प्रधान चरणजीत मुटरेजा प्रवीण सेठी नीरज पीयूष प्रदीप मुटरेजा राजन मुत्रेजा किशोरी सेठी सुमित सेठी , राजीव सेठी प्रीतम सेठी पुनीत अरोड़ा जगदीश माकन सुनीता भगत उषा मुटनेजा ओमप्रकाश अरोड़ा तृषा सेठी कंचन राकेश कालरा जगदीश माकन भारत मुटरेजा नीतू भसीन पप्पी माकन पुनीत अरोरा राजू अरोरा समेत सैकड़ों गुरु प्रेमियों ने गुरु महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी, हापुड़ में एडमिशन हेतु सम्पर्क करें: 8218066639





RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!