हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में शनिवार यानी 9 अप्रैल को एस्कॉन पिलखुवा द्वारा श्री श्री कृष्ण बलराम रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में शामिल होने की उम्मीद है. रथ यात्रा स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित राम वाटिका से शुरू होगी जिसका स्वागत तुलाराम की धर्मशाला पर किया जाएगा.
आपको बता दें कि एस्कॉन पिलखुवा, हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड पर इस महोत्सव का धूमधाम से आयोजन करने जा रहा है. हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड पर दोपहर 1:00 बजे छप्पन भोग, आरती, प्रसाद का वितरण कर रथयात्रा को प्रारंभ किया जाएगा. हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित राम वाटिका से शुरू होने वाली रथ यात्रा का स्वागत रेलवे रोड पर स्थित तुलाराम की धर्मशाला पर होगा जहां शाम 8:15 बजे 56 भोग उसके पश्चात आरती और प्रसाद का वितरण किया जाएगा.
DPS और DEEWAN की किताबें खरीदें Discount के साथ : 9457100571, 9528182700
