हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : आवास विकास कॉलोनी मेरठ रोड हापुड़ में जगह-जगह श्री कृष्णा जन्माष्टमी पर्व पर प्राचीन शिव मंदिर व मेन चौराहे पर व कई पार्को में छोटे-छोटे बच्चों ने झाकियाँ निकाली व भजनों पर बहुत ही अच्छे डांस किए. बच्चों का उत्साहवर्धन किया और बच्चों को टॉफी, चॉकलेट, बिस्किट, फ्रूटी व मोमेंटो आदि गिफ्ट देकर बच्चों का सम्मान किया. इस अवसर पर अशोक सिंघल, अशोक गुप्ता बीमे वाले, अरुण पालीवाल, अशोक बंसल, आरके गुप्ता, नवनीत त्यागी, हरेंद्र त्यागी, चंद्रशेखर भट्ट, देवेंद्र गोयल, जीपी गर्ग, डॉ राकेश शर्मा, विकास शर्मा गुड्डू, सचिन बंसल, रोहित तिवारी, दीनू ठाकुर बोबी पाठक, रोहित सिरोही, मणिक मुखिया, विभु, रूपक शर्मा एडवोकेट, नीरज, पुनीत शर्मा, निखिल सक्सेना, रोहन गुप्ता, योगाचार्य अनिल आहूजा, पप्पन आदि मौजूद थे.