हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के मोहल्ला पटेल नगर में आयोजित आठ दिवसीय रासलीला का सोमवार की रात को समापन हो गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. यह रासलीला श्री सनातन धर्म सभा के वार्षिकोत्सव पर आयोजित की गई जहां फतेह कृष्ण जी महाराज के निर्देशन में गोवर्धन पूजा का सुंदर भव्य मंचन किया गया.
21 से 28 मार्च तक पटेल नगर में आयोजित भव्य रासलीला ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. सोमवार को विशेष मंचन किया गया जिसमें इंद्र देवता के घमंड को श्री कृष्ण ने तोड़ते हुए ब्रजवासियों से गिरिराज जी महाराज की पूजा करने का आह्वान किया. इस दौरान भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सभी भक्ति रंग में रंगे नजर आए.
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
