हापुड़ में 26 मार्च को निकलेगी श्री कृष्ण बलराम रथ यात्रा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में श्री कृष्ण बलराम शोभा यात्रा महामहोत्सव धूमधाम से मनाए जाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। रविवार 26 मार्च को श्रीकृष्ण बलराम रथ यात्रा दोपहर 2 बजे रामवाटिका स्वर्ग आश्रम रोड से शुरु होकर चंडी रोड, गोलमार्किट, कोठीगेट, बुलंदशहर रोड, तहसील चौपला, अतरपुरा चौपला होते हुए तुलाराम की धर्मशाला में विश्राम हेतु रात 8 बजे पहुंचेगी। इस दिन श्री कृष्ण बलराम रथ में सवार होकर नगर भ्रमण करेंगे। श्रीकृष्ण भक्त शंख, मृदंग, करताल एवं अन्य वाध्य यंत्रों से श्रीकृष्ण का गुणगान करेंगे। इससे पूर्व 23 मार्च से 25 मार्च तक गोल मार्किट में स्थित कलावती की धर्मशाला में सायं 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्रीकृष्ण बलराम कथामृत की वर्षा होगी।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586