पिलखुआ में निकाली श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल नगर पिलखुवा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महामंत्री गौरव राघव के नेतृत्व में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार को शोभायात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा सिद्धेश्वर महादेव मंदिर मोहल्ला छिद्दापुरी से प्रारंभ होकर घास मंडी बाजार बाजाजा जवाहर बाजार गाँधी बाजार पुल के ऊपर से बस अड्डा चौकी पर होते हुए श्री चंडी माता मंदिर स्थित श्री बाला जी मंदिर पर सामुहिक हनुमान चालीसा के साथ संपन्न हुई।
यात्रा में कई विद्यालयों के छात्र सामिल हुए आर के जी इंटरनेशनल विद्यालय पिलखुवा उत्तम जूनियर हाई स्कूल पिलखुवा ग्राम भारती महा विद्यालय छीजारसी पिलखुवा सहयोग रहा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पवन तोमर, पंकज गिरी, देवेन्द्र कुमार, निमित कपूर जी दिनेश कुमार विकास शेखर शर्मा निखिल गिरी नकुल संदीप वर्मा सचिन शर्माजतिन, दीपक तोमर ग्राम अध्यक्ष हर्ष पांडे,राजेन्द्र राघव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

