श्री बालाजी महाराज की रथ यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत

0
136






श्री बालाजी महाराज की रथ यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत
हापुड, सीमन/अमित कुमार(ehapurnews.com):जनपद हापुड के कस्बा पिलखुआ में शुक्रवार को श्री बालाजी महाराज सेवा समिति के तत्वावधान में श्री बालाजी महाराज के चतुर्थ छठी महोत्सव पर श्री बालाजी महाराज की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई। जिसमें बाबा का श्रृंगार, 56 भोग, बाबा की ज्योति, इत्र वर्षा, बाबा के जयकारे लगाए गए।रथ यात्रा का शुभारंभ श्री बालाजी महाराज सेवा समिति के अध्यक्ष व अन्य सेवादारों द्वारा विधि विधान द्वारा फीता काटकर किया गया।श्री बालाजी महाराज रथ में सवार थे। श्रद्धालुओं ने बाबा के रथ को नंगे पैर हाथों से खींचकर श्रध्दा भाव व्यक्त किया। बाबा के बाल रूप के दर्शन और राम दरबार का डोला आकर्षण का केंद्र रहा। यात्रा के दौरान हजारों बाबा के सेवक व सेविकाएं नाच गाकर खुशी मनाते हुए व बाबा का गुणगान करते हुए चल रहे थे। बाबा की रथ यात्रा ने सर्वोदय इंटर कॉलेज रेलवे रोड से प्रारंभ होकर क्षेत्र के विभिन्न मार्गो द्वारा होती हुई लाला गंगा सहाय जी अधौडी वालों की धर्मशाला में पहुंचकर विश्राम किया। रथ यात्रा का जगह-जगह फूल वर्षा कर स्वागत किया गया तथा श्रध्दालुओं ने शीतल पेयजल आदि की व्यवस्थाएं की।
श्री बालाजी महाराज सेवा समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार गोयल ने श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।
बाबा के सेवक सुनील गर्ग छोटे गुरुजी, मोहित गुप्ता, विनोद मित्तल, अनुज मित्तल,मनोज मित्तल धर्म प्रकाश शर्मा सुरेंद्र सक्सेना गौरव गैस वाले पियूष गर्ग गौरव गोयल श्रीमती उषा गोयल श्रीमती रूबी श्रीमती नैना सक्सैना बबीता अग्रवाल खुशबू गोयल शिखा सिंघल माला मित्तल पारुल अलका विनीत गर्ग पूजा अर्चना आदि भक्त उपस्थित थे।

हापुड़: अब थार पर बैठकर कटाएं हेयर कटिंग, 8191820867





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here