हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के व्यापारियों ने उदारता का परिचय देते हुए किराना व्यापारी श्रवण कुमार को माफ कर दिया है और उधारी के थोड़े-थोड़े पैसे लेने तथा आगे नकद माल बेचना तय किया। श्रवण कुमार की जमानत उसके भाई सुनील व पिता ने दी है। इस सिलसिले में डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और श्रवण परिवार के बीच एक समझौता हुआ है। शनिवार से श्रवण अपने प्रतिष्ठान पर कारोबार शुरु कर देगा।
समझौते के अनुसार डिस्ट्रीब्यूटर व्यापारी श्रवण के खिलाफ अब कोई कानूनी कार्रवाई करने के पक्ष में नहीं है। तीनों ट्रकों का माल श्रवण को दिया जाएगा। अब श्रवण माल नकद खरीदेगा और पिछली उधारी में थोड़ा-थोड़ा भुगतान करेगा। जो व्यापारी श्रवण को माल नहीं देगा, उसकी उधारी का भुगतान भी श्रवण करेगा। विस्तृत जानकारी के लिए समझौता पत्र पढ़े।
बता दें कि किराना व्यापारी श्रवण कुमार हापुड़ के व्यापारियों का माल तीन ट्रकों में भरकर 8 सितम्बर को रफू चक्कर हो गया था और गढ़ में माल बेचने का प्रयास करते हुए पुलिस ने पकड़ लिया। सूचना पर हापुड़ पुलिस तीनों ट्रकों को पकड़ कर हापुड़ ले आई थी।
हापुड़: सोमवार से शुक्रवार रुटीन टेस्ट पर सानवी पैथोलॉजी लैब दे रहे हैं 30% छूट: 7505835891
