तमंचा दिखाकर रौब गालिब करना एक युवक को महंगा पड़ा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): थाना सिम्भावली के गांव सिखैडा के सादाब को तमंचा दिखाकर रौब गालिब करना एक युवक को महंगा पड़ा और पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किए है।पुलिस ने बताया कि थाना सिम्भावली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से सम्बन्धित अभियुक्त को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से अवैध असलहा बरामद किया है।पुलिस ने लोगो से अपील की है कि वे विधि विरुद्ध कोई अनैतिक काम न करे वर्ना पुलिस कडी कार्रवाई करेगी।