हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): टोल बचाने के लिए लोग तरह-तरह के पेंतरे अपना रहे हैं। अब एक ने पुलिस पहचान पत्र दिखाकर टोल टैक्स से बचने का प्रयास किया। इसके बाद टोल कर्मियों ने एक कार सवार को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी का एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला बुधवार की सुबह का है जब गाजियाबाद की तरफ से एक कार में सवार दो युवक छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंचे और कार पर फास्टैग ना लगा होने के कारण टोलकर्मियों ने रोका तो टोल शुल्क देने की बात कही। इसके बाद कार सवारों ने अपने को पुलिस वाला बताते हुए एक पुलिसकर्मी का पहचान पत्र टोल कर्मी को दिखाया। जब टोलकर्मी ने पहचान पत्र पर लगा फोटो दूसरे का होने का कारण पूछा और उसे फर्जी बताया तो यह टोल कर्मी अकड़ने लगा। उसके बाद टोलकर्मी ने एक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606