गणपति प्लाजा के बेसमेंट में अवैध रुप से बनी हैं दुकानें, नहीं हो रही कार्रवाई

0
2091
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में अवैध निर्माण किस कदर है इसके उदाहरण लगातार सामने आते रहते हैं। हापुड़ की रेलवे रोड पर निगाह डाली जाए तो कई ऐसे कंपलेक्स है जिनके बेसमेंट को पार्किंग के स्थान पर व्यापारिक गतिविधियों के लिए प्रयोग में लाया गया है। उन्हीं में से एक है हापुड़ का गणपति प्लाजा जहां बेसमेंट को पार्किंग के लिए बनाया गया था लेकिन मालिक और ठेकेदार की मिलीभगत से नियमों को दरकिनार कर यहां दुकानें बनाई गई। जरा से पैसे के लालच में नियमों को ठेंगा दिखाया गया। सबसे बड़ी बात यह है कि आज तक सरकारी मशीनरी की निगाह इस ओर नहीं गई है। गणपति प्लाजा के साथ-साथ और भी कई ऐसे व्यापारिक कॉन्प्लेक्स है जहां पर इस तरह के अवैध निर्माण हुए हैं या हो रहे हैं।

हापुड़ में अब खुल गया है BIKANERVALA: 7817077953