
शॉपिंग कांप्लेक्स के विरोध में उतरे दुकानदार
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के गांधी बाजार स्थित पुरानी नगर पालिका में शॉपिंग कांप्लेक्स बनाने के विरोध में शनिवार को दुकानदार सड़क पर उतर आए जिन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। दुकानदारों का कहना है कि नगरपालिका द्वारा मोहल्ला गांधी बाजार स्थित पुरानी नगर पालिका को शॉपिंग कांप्लेक्स में परिवर्तित किया जा रहा है। ऐसे में पुरानी नगर पालिका के बाहर लगी दुकानों को दुकानदारों ने शॉपिंग कांप्लेक्स के लिए हटाने से मना कर दिया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दुकानदारों से वार्ता करने के लिए आए थे जिस पर नाराजगी जाहिर की। दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि यदि पालिका को कंपलेक्स बनाना है तो वह अंदर भवन को तोड़कर बना सकती है। बाहर की नौ दुकान किसी भी कीमत पर नहीं हटाई जाएंगी।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545




























