VIDEO: लोगों ने स्वयं कराया सड़क निर्माण

0
184









हापुड़, सीमन : हापुड़ के भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह ने शनिवार को यहां स्वर्गाश्रम रोड पर शिवलोक कॉलोनी की नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया। यह सड़क कॉलोनीवासियों ने परस्पर धनराशि एकत्र कर और श्रमदान कर तैयार की है। सड़क के निर्माण पर करीब 32 हजार रुपए खर्च आया है जबकि नगर पालिक परिषद हापुड़ ने 48 लाख रुपए का टेंडर पास किया था।

कांग्रेस नेता गजराज सिंह ने कहा कि नगर पालिक हापुड़ को बिना भेदभाव के विकास कार्य कराने चाहिए और लोगों की समस्याओं के हल के लिए कार्य करना चाहिए। शिवलोक कॉलोनी के पंकज गर्ग व मुकुल वार्णेय ने बताया कि जब जन प्रतिनिधियों ने कॉलोनी की समस्या का निदान नहीं किया तो उन्होंने परस्पर धनराशि एकत्र कर सड़क का निर्माण कराया है। इस अवसर पर कॉलोनी के लोग एकत्र थे।

90% लोन के साथ घर खरीदना हुआ आसान, अभी संपर्क करें: 9911028188, 7827406652:





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here