शिवानी की मौत का मामला: पति समेत सात पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा स्थित ससुराल में शिवानी की लाश मिलने से हड़कंप मच गया था जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा था। वही मृतका शिवानी के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति समेत सात ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज किया है।
गौतम बुद्धनगर के थाना जारचा के ऊंचा अमीरपुर के गजपाल ने बताया कि उसकी पुत्री शिवानी की शादी सिखेड़ा के मोनू के साथ संपन्न हुई थी। शुक्रवार को शिवानी का शव कमरे में खिड़की से चुन्नी से लटका मिला था। इसके बाद परिजनों ने ससुरालयों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
