हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शिव सेवा समिति ने रविवार को हापुड़ की मेरठ रोड पर मेडिकल कैम्प और जल सेवा कैम्प का उद्घाटन किया। भाजपा युवा महामंत्री रितिक त्यागी और देवलोक कॉलोनी के पूर्व सभासद पति संजय शर्मा बैंक वालों ने कैम्प का उद्घाटन किया। साथ में शिव सेवा समिति के सभी सेवादार पंडित विराट भारद्वाज सचिन शास्त्री सतीश कुमार बालाजी वाले सुमित कुमार अरुण शर्मा गौरांक गोयल मोहित अग्रवाल पुनीत अग्रवाल संजीव शर्मा अनिल जिंदल
धीरज गर्ग प्रवीण सारास्वत वासु अग्रवाल डॉक्टर जय भगवान शर्मा डॉक्टर अरुण सैनी यश शर्मा आदि समस्त सेवादार सम्मिलित रहे।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
